unemployment

विश्व भर में फैली कोरोना जैसी महामारी ने पूरे विश्व की ही आर्थिक व्यवस्था को हिला कर रख दी  है यह अर्थव्यवस्था का सिस्टम आने वाले समय में बेरोजगारी जैसी महामारी समस्या का रूप ले लेगी भारत के व विश्व के अधिकांश मजदूर किसान व मध्यम वर्ग के व्यापारी और मध्यम वर्ग के लोग आर्थिक मंदी से परेशान हो जाएंगे और बेरोजगारी का संकट बढ़ जाएगा
 

भारत सहित विश्व भर के महा शक्तिशाली देश विकसित देश विश्व की अर्थव्यवस्था को वह अपने अपने देश की अर्थव्यवस्था को व जनजीवन को बचाने में लगे हुए हैं सभी लोग इस समय सिर्फ  स्वास्थ्य को ही प्राथमिकता दे रहे हैं इसके साथ साथ हैं रोजगार को भी प्राथमिकता देना हर देश की जिम्मेदारी है प्रत्येक देश से अपने नागरिकों को रोजगार देने और इस महामारी से लड़ने में तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं और सफल भी हो रहे हैं मगर जब तक परेशानी और दोगुनी गति से आगे बढ़ जाती है इस कारण सफल होना और सफल न होना बेकार है मगर सभी देशों को निरंतर प्रयास जारी रखने चाहिए एक दूसरे की सहायता करनी चाहिए और कर भी रहे हैं इस समय सभी देश अपने अपने देशों पर खर्च करने वाले विकास के फंड से प्राथमिकता को और बेरोजगारी को प्राथमिकता दे रहे हैं 


दूसरी और धार्मिक संगठनों का कहना है कि यह बीमारी किसी संत को सताने के कारण आई है यह बीमारी आध्यात्मिक है इसका इलाज भी आध्यात्मिक है जब तक के लोग भगवान की भक्ति नहीं करेंगे और हमारे देश के ऋषि मुनियों को आदर सहित उनको पलकों पर नहीं बैठा एंगे जब तक यह बीमारी खत्म नहीं होगी वही संत रामपाल जी महाराज के अनुयाई दावा कर रहे हैं कि संत रामपाल जी महाराज इस बीमारी को खत्म कर सकते हैं #Satlokasharm 

Comments

Popular posts from this blog

kabir jivani

Purn God

kabir